गोंडा। जहां ठंडक अपने पूरे शबाब पर है वहीं जनपद मुख्यालय पर पोर्टरगंज के पास स्थित बाल अनाथालय जहां पर जीरो से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे रखे जाते हैं, जिनका रहना, खाना, शिक्षा, व्यायाम, खेलकूद की व्यवस्था के साजो-सामान तमाम विभिन्न संगठन व प्रशासन द्वारा समय-समय पर किया जाता है।
इसी क्रम में ठंडक को देखते हुए लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा अनाथ बच्चों को गर्म पानी मुहैया हो, इसके लिए एक गीजर संस्था को दान दिया। मौके पर उपस्थित बच्चों ने लायन डॉक्टर के के मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, अजीत सिंह सलूजा, राजेश कुमार जायसवाल, अमित पांडे, पवन जायसवाल के समक्ष स्वागत गीत कविताएं, योगा आदि प्रस्तुत किया।
उक्त बाल संरक्षण गृह देवीपाटन मंडल का इकलौता संस्था है, जहां पर गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में पाए जाने वाले अनाथ बच्चों को रखकर उनकी पूरी तरह देखभाल की जाती है। संस्था के प्रबंधक उपेंद्र श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी प्रदीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम धन्य हैं कि आप लोग आये और भी जनपद के अन्य संगठन एवं प्रतिष्ठित आला अधिकारी एवं व्यापारी वर्ग बच्चों के हितार्थ में बराबर आकर सहयोग करते रहे हैं, इसके लिए हम आपके आभारी हैं।