मनकापुर (गोण्डा )। नवोदय विद्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है, इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपना कर अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
जिले के तहसील मनकापुर के ग्राम देवरिया में स्थापित नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 सुमेधा पाण्डेय ने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया है की विद्यालय में प्रवेश विगत 2 जनवरी से प्रारम्भ हो चूका है, विद्यालय में प्रवेश कक्षा 6 के लिए होता है, ये प्रवेश चयन प्रक्रिया के माध्यम से होता है, चयन हेतु नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
विद्यालय में चयन हेतु आवेदन विगत 2 जनवरी से प्रारम्भ होकर 31 जनवरी तक चलेगा