गोंडा। कड़ाके की ठंड में आज शहर के जयनारायण चौराहे पर लायंस क्लब गोंडा सेवा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मजदूरी करने आए लगभग 250 मजदूरों को प्रातः काल की चाय एवं बिस्कुट पिलाकर ठंड से थोड़ा राहत दिलाने का काम किया गया है।
इस कार्यक्रम में लायन डॉक्टर मृणाल पांडे, लायन डॉक्टर के के मिश्रा, लायन राजकुमार जायसवाल, लॉयन अजय मित्तल, लॉयन बसंत कुमार नेवटिया, लॉयन चंद्रकेश मिश्रा, लॉयन संदेश कुमार गर्ग, लॉयन राजीव अग्रवाल, लॉयन दीपक गुप्ता, लायन डॉक्टर पी बी सिंह, लॉयन डॉक्टर पीके शुक्ला, लायन पवन जयसवाल, लायन देवेंद्र जयसवाल, लॉयन मिनी गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।