लखनऊ/ गोण्डा। दृढ़ संकल्प सच्ची लगन तथा कठोर परिश्रम के बलबूते दुनिया में कुछ भी प्राप्त करना असंभव नहीं है व्यक्ति अपना लक्ष्य तय करके पूरी एकाग्रता के साथ अपने मिशन में जुड़ता है तो पूरा ब्रह्मांड उसे पूरा करने में लग जाता है इस को अपने बलबूते चित्रार्थ किया है अपने जनपद मे रहने वाली एक मध्यम वर्ग की घरेलु महिला ने उसने अपने बल पर यह मुकाम हासिल किया।
लखनऊ के एक स्थानीय होटल में स्मार्ट ब्यूटी फैशन एंड टैलेंट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से गोंडा की नीता सिंह ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया गया यह अवार्ड बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता अरबाज खान ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया l इस कॉम्पिटिशन में कई जिले के मेकअप आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया था
नीता सिंह को गोण्डा जनपद मे नीता ब्यूटी जोन के नाम से जाना जाता है नीता सिंह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है उनके पिता एक बैंक कर्मी थे और उनका विवाह एक मध्यम परिवार में हुआ था इनका मानना है कि महिलाएं पढ़ लिख कर अपने हुनर के बल पर कोई भी मुकाम पा सकती है इसके साथ साथ नीता सिंह आर्थिक रूप से कमजोर गरीब महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटीशियन सिखाने का भी कार्य करती है य़ह सम्मान मिलने से नीता सिंह के परिवार में एवं दोस्तो मे खुशी का माहौल है
You must be logged in to post a comment.