अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मरीज व तीमरदार ले रहे ब्लोवर और हीटर की गर्मी कर्मचारी और डाक्टर रहे ठिठुर

समाप्ति की ओर सर्दी तब प्रशासन दे रहा उपकरणों के खरीद के आदेश 

गोंडा। बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में तैनात वार्ड कर्मचारी इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को विवश है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा इन कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए कोई उपकरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए है।अस्पताल प्रशासन उपकरणों की खरीद किए जाने के आदेश दिए जाने की बात कह रहा है, लेकिन आदेश दिए जाने के उपरांत भी अभी तक आवश्यक उपकरण की खरीद अभी नही हो सकी है। वही कर्मचारी इस ठंडक भारी सर्द रातों में कार्य करने को विवश है।

इस कड़ाके की ठंडक में अस्पताल प्रशासन के द्वारा क्या इंतजाम मरीजों वा कर्मचारियों के लिए किए गए हैं का जायजा देर रात्रि में जब लिया गया तो यह देख कर हैरानी हुई कि अस्पताल में मरीजों की सेवा में दिन रात लगे कर्मचारी इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को विवश है वही अस्पताल में भर्ती मरीज वा तीमारदार धड़ल्ले से ब्लोवर एवम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं ।

देर रात्रि ड्यूटी पर तैनात आर्थो वार्ड, महिला एवम पुरुष सर्जिकल वार्ड, बर्न वार्ड, महिला एवम पुरुष मेडिकल वार्ड, पीकू वार्ड , के कर्मचारियों ने बताया की इस ठंड में बचाव के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है। जब उनसे कहा गया कि क्या इस बार आप लोगों को ब्लोवर या हीटर नही दिया गया है तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिमांड लिख कर भेज दिया गया है किंतु अभी तक उन्हे कोई उपकरण नहीं मिला है।

वार्डो में मरीजों के द्वारा हीटर ब्लोअर का प्रयोग किए जाने एवम कर्मचारियों को इस कड़ाके की ठंडक में बचाव के लिए क्या कदम अस्पताल प्रशासन की ओर से उठाए गए है के बारे में जब प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर प्रभु दयाल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को ठंडक से बचाव के लिए ब्लोवर खरीद के आदेश उनकी तरफ से से दिए गए हैं शीघ्र ही वार्ड कर्मचारियों को वह मिल जायेंगे। वही वार्डों में मरीजों के द्वारा हीटर ब्लोअर के प्रयोग किए जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है इस संबंध में वह स्वयं जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि वे आपके माध्यम से लोगों से अपील करना चाहते है कि लोग अस्पताल में उपकरणों का प्रयोग न करे इससे विद्युत लाइनों में आग लगने का खतरा है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा है। कृपया ऐसा न करे।अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रशासन का सहयोग करें।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: