उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

डायमंड फ्रेम का उद्घाटन, प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान् लतीफी ने काटा फीता

गोंडा। डायमंड फ्रेम फॉर सीलिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर गोंडा ब्रांच का उद्घाटन अयोध्या के इस्लामिक विद्वान सैय्यद मिखलाक अहमद लतीफी ने फीता काट कर किया। कंपनी के एम डी मोहय्युद्दीन खान ने बताया कि इस ब्रांच की शुरुआत से उत्तर प्रदेश में फाल्स सीलिंग एंड पार्टिसन के क्षेत्र में लोगों को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे लोगों को बेहतर तरीके से अपने घर मकान, शॉप, ऑफिस में पार्टिशन एवम फाल्स सीलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

डायमंड फ्रेम फाल्स सीलिंग एंड पार्टिशन के क्षेत्र में एक ब्रांड है जो फालसिलिंग चैनल, पी ओ पी, जिप्सम बोर्ड, बोंडेड हार्ड वेयर, असोसिरिज एवम उपकरणों की अग्रणी निर्माता कंपनी है। कंपनी देश के विभिन्न राज्यों एवम जिला में लगातार अपनी शाखाओं का विस्तार कर रही है गोंडा ब्रांच इसी की एक कड़ी है।

नगर के उतरौला रोड स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निकट स्थित इस प्रतिष्ठान के शुभारम्भ पर हाजी जैनुल आब्दीन खान, अमरजीत सिंह एडवोकेट, एजाज अहमद खान, कलीम खान, मालिक खान, इमरान खान, अब्दुल खालिद, अरशद पठान, सैफ खान, कैफ खान, राशिद खान उर्फ चांद क्रिकेटर, हसीब अंसारी आदि उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: