जंतर मंतर (नई दिल्ली)। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश कों गौरव प्रदान करने वाले खिलाडियों को प्रदर्शन करने और धरना देने कों विवश होना पड़ा वह भी अपने ही फ़ेडरेशन और उसके अध्यक्ष के विरुद्ध, अपने आप में हैरान करने और सोचनीय स्तिथि उत्पन्न करती है।
जी हाँ हम बात कर रहे है कुश्ती फ़ेडरेशन और उसके अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ साथ ओलम्पिक जैसे खेल महाकुम्भ में भारत कों गौरवन्वित होने का अवसर देकर पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक जैसे अन्य दर्जनों पहलवानो की जिन्होंने बुधवार की दोपहर 12 बजे से जंतर मंतर पर फेडरेशन के विरुद्ध धरना देकर मोर्चा खोल दिया। फेडरेशन और उसके अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हये खिलाडियों ने अपनी प्रताड़ना का भी आरोप लगाते हुए कहा की अभी उनके और साथी धरने में शामिल होने वाले है, सभी के आने के बाद सायं चार बजे प्रेस कांफ्रेस कर पूरे मामले कों मीडिया के सामने रखा जायेगा।
पहलवानो ने जहाँ प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा की उन्होंने हमेशा हमारा हौसला बढ़ाया है लेकिन फ़ेडरेशन सही तरीके से काम नहीं कर रहा बल्कि वाह तो हमें प्रताड़ित करने का काम कर रहा है।
अब देखना ये है की ये विश्व प्रसिद्द पहलवान चार बजे की अपनी पी सी में फ़ेडरेशन और उसके अध्यक्ष के कारनामो पर क्या खुलासा करते हैं।