मंत्री कों ज्ञापन सौंप प्रमुखता से उठाई गई मांग
गोण्डा। प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह एवं एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
एल.बी.एस. कॉलेज के प्रतिभा सम्मान समारोह में आए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री को संघ ने अपने ज्ञापन में देवीपाटन मंडल में शैक्षिक उन्नयन हेतु मुख्यालय गोण्डा में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पीएच.डी. के उपरांत वेतन वृद्धि, शोध-निर्देशकों को अतिरिक्त मानदेय सुनिश्चित किए जाने, छूटे हुए मानदेय शिक्षकों का आमेलन, महाविद्यालयों में विभागाध्यक्ष के पद को प्राणवान बनाने और विभागीय बजट दिए जाने, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष तथा शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किए जाने की माँग शामिल है।
ज्ञापन में इसके अतिरिक्त शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति सामूहिक जीवन बीमा योजना, अनुदानित महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित शिक्षकों का स्थायीकरण, एकल स्थानांतरण में एनओसी की व्यवस्था समाप्त किया जाना एवं स्थानांतरण हेतु न्यूनतम समय सीमा को कम किए जाने की माँग शामिल है।
ज्ञापन में संघ द्वारा प्रोफेसर पदनाम एवं ग्रेड दिए जाने पर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है, किन्तु साथ ही अन्य मांगों को पूरा न किए जाने पर असंतोष भी व्यक्त किया।
शिक्षक संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश के शिक्षक समुदाय में इन समस्याओं को लेकर बेचैनी एवं उद्वेलन से अवगत कराते हुए इन सभी न्यायोचित मांगों को पूरा किए जाने का अनुरोध किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन के उपरांत सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रो. राम समुझ सिंह, प्रो. जे. बी. पाल, प्रो. मंशाराम वर्मा, प्रो. मुकुल सिन्हा, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ. संतोष श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, शिशिर त्रिपाठी, डॉ. रविकांत ओझा, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. डी. एन. पांडेय, डॉ.राघवेन्द्र मिश्र, सुधीर तिवारी, जितेंद्र, डॉ. अंकित मौर्य, अवनीश मिश्र, शोभित मौर्य आदि प्राध्यापकों ने लखनऊ मार्ग पर उच्च शिक्षा मंत्री की अगवानी भी की और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।