गोण्डा। यूँ तो प्रशासन के अज़ाब ग़ज़ब खेल अक्सर मीडिया की सुर्खिया बनते रहते हैं लेकिन इस बार तो जिले के एक मुख्य सरकारी विभाग ने ऐसा कारनामा किया है जो शायद ही इससे पहले कभी अंजाम दिया गया हो।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं राजस्व विभाग की जिसने ग्रामसभा में स्थित मंदिर की भूमि जिसे होलिका दहन के साथ शादी विवाह के आयोजन के लिए प्रयोग किया जाता था विभाग ने जिसे अपने भ्रस्टाचारी नीति के चलते क़ृषि कार्य के लिए पट्टा कर दिया।
प्रकरण जिले के ग्रामसभा पारासराय मियापट्टी का है, जिलाधिकारी कों प्रेषित शिकायत पत्र में ग्राम के हरिशंकर वर्मा, रामचरित्र, रामप्रताप, दशरथ, रामकरण श्यामनारायण, आशाराम, लक्ष्मीकांत, कर्ताराम आदि ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की
बंजर गाटा संख्या 1640/2824 मियापट्टी के पास है जिसमें काली माता, मरी माता मंदिर है मंदिर की भूमि का ग्रामवासी होलिका दहन, शादी विवाह में आयोजन के लिए पूर्व से प्रयोग करते आ रहे हैं।
ग्रामवासियो का कहना है की राजस्व विभाग ने उक्त भूमि का किसी कों क़ृषि कार्य के लिए पट्टा कर दिया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कों लिखें पत्र में अनुरोध किया है की प्रकरण की जांच कराकर उक्त पट्टे कों निरस्त किया जाये जिससे ग्रामीणों सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आ रही बाधा समाप्त हो सके।
You must be logged in to post a comment.