आगामी चुनावों के लिए माना जा रहा मास्टर स्ट्रोक, विपक्षी दलों के फूले हाथपाँव
भोपाल। आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा की गई एक घोषणा ने जहाँ प्रदेश की आधी आबादी को सरकार के साथ खड़ा कर दिया है वही विपक्षी दलों को सांप सूंघ गया है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के लाड़ली बहना योजना की जिसमे उन्होंने प्रत्येक महिला को एक हज़ार रुपये प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर ये एलान कर प्रदेश की राजनीति का पारा हाई कर दिया है। योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश की सभी ऐसी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जायेंगे जो गरीब और माध्यमवर्गीय परिवार की होंगी। लाभार्थी महिला को आयकर दाता नहीं होना चाहिए तथा उसे प्रदेश का स्थाई निवासियों भी होना होगा।
माना जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की इस घोषणा ने जहाँ आगामी चुनावों के समीकरण को एक झटके में बदल दिया है वहीं विपक्षी दल ख़ासकर कांग्रेस को बहुत कुछ सोचने को विवश कर दिया है।
सीएम ने कहाँ जल्द ही इस योजना के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया जायेगा और प्रस्ताव पास होते ही प्रदेश की बहनों को योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो जायेगा।
You must be logged in to post a comment.