म्यूचूअल फंड में निवेश के नाम पर दिया झांसा
महँगी गाड़ी और फोन खरीद कर रहा था ऐश
भोपाल (मध्य प्रदेश)। कोई बैंक अधिकारी अपने ही ग्राहक को धोखाधड़ी का शिकार बना करोडो रुपये का फ्राड कर ले ऐसा कम ही देखने को आता है। और तो और फ्राड कर हासिल किये गए रुपयों से ऐश करने के लिया आरोपी ने महंगी कार और फोन भी खरीद लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है, हालांकि मामला सामने आने के बाद बैंक में आरोपी अधिकारी को बैंक से चलता कर दिया है।
मामला जिले में संचालित एक निजी बैंक से जुडा है, बैंक में कार्यरत रिलेशनशिप प्रबंधक संजय ठाकुर ने नगर के ग्रीन व्यू चूना भट्टी क्षेत्र की निवासियों 80 वर्षीय वृद्ध महिला इंद्रा शर्मा और उनकी विदेश में रहने वाली पुत्री के साथ ये ठगी की है, जानकारी के मुताबिक श्रीमती शर्मा ने अपनी कुछ संपत्ति हाल ही में बेचीं थी जिससे प्राप्त लगभग 62 लाख और उनकी पुत्री के 30 लाख रुपये कुल 92 लाख रूपये थे जिन्हे वे म्यूचूअल फंड में निवेश करना चाहती थी जिस सम्बन्ध में उन्होंने संजय ठाकुर से संपर्क किया था।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक संजय ने उनसे सम्बंधित कागज़त ले लिए थे जिनके आधार पर उसने फ्राड कर उनके खाते से 92 लाख की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए, इतना ही नहीं संजय ने इन्ही पैसों से महंगी कार और आई फोन भी खरीद लिए। शिकायत पर हरकत में आई साइबर पुलिस ने संजय ठाकुर को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो इसमें कुछ और अधिकारीयों के भी शामिल होने की आशंका है।
फिलहाल इस फ्राड की जानकारी होने पर सम्बंधित बैंक ने आरोपी अधिकारी संजय ठाकुर को बैंक से चलता कर दिया है।