अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

चिकित्सक हमला प्रकरण ने पकड़ा तूल, डाक्टरों ने कार्यवाही के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग उठाई

मामले के दूसरे दिन अस्पताल डॉक्टर्स ने आगे की रणनीत के लिए बुलाई आपात बैठक

गोंडा। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी के पिटाई प्रकरण ने अब तूल पकड़ता शुरू कर दिया है। घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज चिकित्सकों ने आज ओ पी डी करने के बाद एक आपात बैठक की। जिसमे जिला अस्पताल के आर्थो सर्जन अरुण कुमार मिश्रा, प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुधीर मौर्या, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर दीपक सिंह, डॉक्टर शोएब अख्तर, डॉक्टर आफताब आलम, डॉक्टर शकील अहमद ने डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी के समर्थन में एक हस्ताक्षरित पत्र प्रमुख अधीक्षक को सौंपा है।

पत्र में सर्व सम्मति से कार्यरत चिकित्सको की सुरक्षा को लेकर प्रमुख अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की गई है।
इस संबंध में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रमुख अधीक्षक से कई बिंदुओं पर चर्चा भी की गई है जिनमे पूर्व की भांति अस्पताल परिसर में तैनात किए गए सुरक्षा गार्डों की वापसी, पुलिस अधीक्षक से पूर्व की भांति पुलिस की परिसर में तैनाती को लेकर गंभीरता से विचार किया गया।

भारी असुरक्षा के भाव से ग्रसित डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने आज ओपीडी में मरीजों को नहीं देखा। कल तक मामले से दूर रहा अस्पताल प्रशासन आज साथी चिकित्सक के साथ खड़ा दिखाई पड़ा। डॉक्टरों ने एकजुट होकर इस तरह के कृत्य की निन्दा करते हुए प्रमुख अधीक्षक से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस पर पर प्रमुख अधीक्षक ने फोन के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कार्यालय के द्वारा एक पत्र अपर पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा।

जब इस प्रकरण के बारे में प्रमुख अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का एक समूह आज उनसे मिला था। उनके द्वारा एक पत्र लिखा गया है। जिस पर विचार करते हुए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने को लेकर वार्ता की गई है। एक पत्र भी लिखा गया है। पुलिस के द्वारा उन्हे सुरक्षा का आश्वासन प्राप्त हुआ है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: