हिन्दू संगठनों ने दिया पूरा समर्थन
बस्ती। हिन्दू से इस्लाम या फिर ईसाई धर्म में जाने की घटनाएं तो बहुतायत से सामने आती रहती है लेकिन इस्लाम को छोड़ हिन्दू धर्म अपनाने अर्थात घर वापसी की घटना यदा कदा ही दिखाई देती है।
कुछ इसी तर्ज पर एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक युवती ने इस्लाम धर्म को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसे अपने हिन्दू प्रेमी से विवाह करना था जिसके लिया उसके परिजन किसी भी तरह सहमत नहीं हो रहे थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक नगर निवासी युवती आफरीन बानो एक युवक से प्यार करती थी जो की हिन्दू था और उसी से विवाह भी करना चाहती थी लेकिन आफरीन के परिजन इस सम्बन्ध के लिए सहमत नहीं हो रहे थे।
विवश होकर आफरीन को अपना धर्म बदलने का निर्णय लेना पड़ा और उसने स्थानीय भारीनाथ महादेव मंदिर में सनातन पद्धति से विवाह संस्कार संपन्न किया। बताया जाता है आफरीन के इस निर्णय पर जिले के कई हिन्दू वादी संगठनों ने आफरीन का समर्थन करते हुए उसका और उसके प्रेमी का हर संभव समर्थन भी किया। इतना ही नहीं उसके विवाह संस्कार को संपन्न कराने के लिया जिले के प्रमुख हिंदूवादी नेता दिग्विजय सिंह राणा ने पूरी व्यवस्था करते हुए अपनी उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न भी कराया और नवदंपत्ति को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी दिया।