नकदी जेवर समेत हजारों रुपए लेकर रफूचक्कर, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल
गोंडा। थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम सभा बकठोरवा गांव में बीती रात्रि चोरों ने एक साथ तीन घरों में धावा बोल कर जेवर नकदी समेत लाखों के सामान ले उड़े। इसकी भनक घर वालो को नहीं हुई। सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो अस्त व्यस्त सामानों को देखकर उनके होश उड़ गए। जब घर का जायजा लिया तो पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है।
सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने पीड़ितों के घर जाकर घटना के संबंध में बातचीत कर जानकारी ली। घटना स्थल का मुआयना भी किया जहां चोरों ने चोरी के बाद पेटी वा कपड़ो को छोड़कर भाग गए थे।
गांव में तीन माह के भीतर यह तीसरी बार चोरी है जब चोरों ने बेखौफ होकर एक साथ कई घरों को निशाना बनाया और चोरी करने में कामयाब रहे। लगातार गांव में हो रही चोरी से जहां ग्रामीणों में दहशत है वही लोग क्षेत्रीय पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।
सोमवार देर रात्रि बकठोरवा के आशिक अली,गेंदा लाल,सुदामा के घर में चोरों ने नकदी जेवर समेत हजारों की चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित गेंदालाल के घरवालों ने दी गई तहरीर में बताया है कि चोरों ने सात हजार नकद तीन जोड़ा चांदी की पायल मंगल सूत्र सहित एक सोने की कील चोरी की है। वही आशिक अली ने दी गई तहरीर में बया है कि चोरों ने एक जोड़ी सोने का झुमका मंगल सूत्र तीन जोड़ी चांदी की पायल समेत नौ हजार की नकदी चोरी गई है। जबकि सुदामा के घर से चोरों ने बेटी के पर्स से नकदी वा समान लेकर फरार हो गए हैं।
जब इटियाथोक पुलिस को एक साथ तीन घरों में चोरी की सूचना मिली तो क्षेत्रीय इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पीड़ितों से जानकारी लेने पहुंचे,घटना स्थल का मुआयना भी किया।
लगातार एक ही गांव में हो रही सिलसिलेवार चोरी से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। हैरानी की बात है कि लगातार देर रात्रि में पुलिस के द्वारा किए जा रहे गश्त के पश्चात भी चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह चोरी कर फरार होने में भी सफल हो जाते हैं। इस बात को लेकर लोग पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।
जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।