गाजीपुर (उत्तरप्रदेश)। एक तरफ जहाँ छात्रों पर परीक्षा को लेकर रहने वाले तनाव के चलते उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही दूसरी ओर परीक्षा केन्द्रो पर होने वाला दुर्व्यवहार उनकी जान पर भारी पड़ रहा है, जी हाँ एक छात्रा के साथ भी कुछ इसी तरह की अमानवीयता भरी हरकत ने उसे अपनी इहलीला को समाप्त करने को विवश कर दिया।
घटना जिले के एक विद्यालय का है जहाँ परीक्षा देने पहुंची छात्रा से कक्ष में इसलिए कॉपी देने के बाद छीन ली गई क्योंकि उसकी कुछ माह की फीस बकाया थी। घटना से आहत छात्रा ने घर पहुँच कर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है की दिलदार नगर की रहने वाली छात्रा बीए प्रथम वर्ष की थी, विगत 14 फरवरी को ज़ब वह परीक्षा देने सेंटर पर गई तो पहले तो उसे कॉपी दे दी गई लेकिन थोड़ी ही देर बाद कक्ष में प्रबंधक पहुंचा और उसके साथ अभद्रता करते हुए ये कहकर कॉपी छीन ली की पहले जाकर फीस जमा करो फिर परीक्षा देने आना।
अपने साथ हुए व्यवहार से बुरी तरह आहत छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची जहाँ उसने अपने को एक कमरे में बंद किया और थोड़ी देर बाद फांसी लगा ली।
फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।