नेताओं ने कही मामले की जाँच की बात
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। सत्ताधारी नेताओं पर वैसे तो सत्ता का नशा हमेशा ही सवार रहता है लेकिन कभी कभी ये नशा इतना हावी हो जाता है की वे सारी मर्यादाओ को ताक पर रख पार्टी सहित तमाम नेताओं का सर भी शर्म से झुका देते है कुछ ऐसा ही वाक्या उस समय सामने आया ज़ब जिले में चल रहे क़ृषि मेले के दौरान स्थानीय भाजपा नेता ने विभाग के एक कर्मचारी को किसी बात पर बुरी तरह पीट दिया।
मामला स्थानीय नेता पंकज दीक्षित और क़ृषि विभाग के कर्मचारी अलोक सिंह के बीच का है। ज्ञात हो की पंकज दीक्षित वरिष्ठ भाजपा नेता सुन्दर लाल दीक्षित के बेटे हैँ। बताया जा रहा है मेले में श्री दीक्षित भी आये हुए थे, किसी बात को लेकर पंकज दीक्षित अलोक पर भड़क गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी, जहाँ अन्य अधिकारियो और नेताओं के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया वहीं अलोक ने अपने साथ घटी घटना पर पुलिस को तहरीर दे मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैँ।
प्रकरण पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक तरफ पंकज के कृत्य की निंदा की तो दूसरी ओर एक तरह से उनका बचाव करते हुए मामले की जाँच की भी बात कही। मामले पर आक्रोषित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक बैठक कर सुरक्षा की मांग की तो दूसरी ओर पंकज ने मेले में दलालों के वर्चस्व की बात कहते हुए कहा की यहाँ वास्तविक किसानो की बात ही नहीं सुनी जाती क्योंकि मेले में कर्मचारियों की मिलीभगत से दलालों ने कब्ज़ा जमा रखा हैँ।
You must be logged in to post a comment.