गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की एन0एस0एस0 (राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई) के विशेष शिविर का उदघाटन आज दिनंाक 28.02.2023 को अपरान्ह 2 बजे मुख्य अतिथि दीपा तिवारी आंगनवाड़ी उत्तर प्रदेश मण्डल अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस शिविर में 100 छात्रायें दिन में रहकर प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, भूतपूर्व कार्यक्रमाधिकारी रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा डा0 अमिता श्रीवास्तव एवं कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह डा0 नीतू सिंह के नेतृत्व में रहकर गोद लिये गये ग्राम नाथ नगर एवं खैरी में घर घर जाकर समाज सेवा का कार्य करेंगी। शिविर 06.03.2023 तक बालक भगवान इण्टर कालेज में चलेगा।
कार्यक्रम के विशेष शिविर में सरस्वती वन्दना में तनु पाण्डेय काजल ने स्वागत गीत में रचना शर्मा, शिबली, शिवानी, आयुषी, संजना एवं खुशी, सविधान के प्रति जागरूकता में सोनम अंजली, रजनी सोनी, दीपिका वंशिका एवं ममता तथा संगीत में आंचल सिंह एवं वैष्णवी चतुर्वेदी कविता में अंजली शुक्ला स्त्री कविता तनु पाण्डेय सेजल सोनी डान्स में प्रतिभा शुक्ला दिशा मेहता सेजल सोनी पल्लवी नाटक में तथा गाना में योगिता दूबे आदि छात्रायें साम्मिलित हुई। सभी कार्यक्रम का संचालन पललवी शर्मा द्वारा किया गया।
You must be logged in to post a comment.