प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में जन्मे, अंश श्रीवास्तव क्रिकेट का उभरता सितारा है।
वड़ोदरा, गुजरात में आयोजित मीतांश कप 2023, में अंश, इलीट अ टीम से खेलते हुए आल राउंडर प्रदर्शन किया। फाइनल मुकबाले में इलीट ए टीम ने इलीट बी टीम को बड़े अंतर से पराजित किया और कप को अपने नाम किया।
अंश का कहना है कि वह अपने खेल को निरंतर प्रयास से और धार देगा और आने वाले समय में वह भारत देश के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने के लिए दृढ़ संकल्पित है।