अंतर्राष्ट्रीय राजनीति राष्ट्रीय

तो राहुल निभा रहे आधुनिक जयचंद की भूमिका, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पोस्टर

नई दिल्ली। हाल में में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा लंदन में दिए गए बयानों को लेकर जहाँ संसद से सड़क तक हंगामा बरपा हैं वहीं दूसरी ओर इस विरोध में सोशल मीडिया भी पीछे नहीं दिख रहा है, संसद और सड़क पर राहुल को देश द्रोही बताते हुए उनपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही हैं तो सोशल मीडिया उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा विलेन जयचंद का आधुनिक अवतार बता रहा है।

ज्ञात हो की कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पिछले दिनों लंदन के कैम्ब्रीज में कुछ ऐसा बोल दिया जिसे लेकर पूरे देश में माहौल गरमा गया। वैसे तो उन्होंने वहां पर बहुत कुछ ऐसा बोला जो आपत्तिजनक है लेकिन देश में उनके उस बयान जिसमें उन्होने भारत की राजनीती में अमेरिका और यूरोप को दखल देने का एक तरह से निमंत्रण तक दे डाला है।

राहुल के इस बयान को लेकर संसद में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला, सड़क पर भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है तो सोशल मीडिया भी अपनी भूमिका निभाते हुए उन्हें आधुनिक युग का जयचंद बता रही है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल की तुलना जयचंद से की जा रही है, जिस तरह जयचंद ने पृथ्वीराज चौहान से अपने अपमान का बदला लेने के लिये मुहम्मद गौरी से न केवल हाथ मिला लिया था बल्कि उसकी हर तरह से मदद भी की थी कुछ इसी तरह भारत की सत्ता हासिल करने और मोदी विरोध में राहुल अमेरिका और यूरोप को भारत में हस्तक्षेप करने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं।

अब राहुल का ये बयान आगामी लोकसभा चुनाव और आधा दर्जन से भी अधिक राज्य के चुनावों में उन्हें कितना फायदा पहुँचाता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा, हालांकि अभी हाल ही में हुए पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह साफ दिखाई दे रहे है जिसे एक तरह से कांग्रेस के भविष्य का आइना भी समझा जा रहा हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: