नई दिल्ली। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है, माना जा रहा है उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी पर विश्वास किया जाये तो आ होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बावत फैसला लिया जा सकता है। यदि सबकुछ सही रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि का उपहार मिल सकता है, ज्ञात हो की अभीतक कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता प्राप्त होता था जो बढ़कर 42% हो सकता है।
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी को लेकर पिछले काफ़ी समय से चर्चा चल रही है लेकिन इसे अभीतक अमल में नहीं लाया जा सका था, आज होने वाली बैठक में इसकी घोषणा होने की पूरी सम्भावना व्यक्त की जा रही है, यहाँ यह भी बताना आवश्यक है की अभी तक इस बावत सरकार की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।