यूँ तो मरने के बाद आत्मा कहाँ जाती है, उसके साथ क्या होता है इस बारे में अधिकृत रूप से आज तक कुछ भी नहीं बताया जा सका है लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो मृत्यु के कुछ देर बाद जीवित हो गए और अपने अनुभवों को साझा किया तथा लगभग सभी ने इस दौरान अपने को स्वर्ग में होने का दावा किया लेकिन इस युवक ने अपने को नर्क में होने का दावा किया है, खास बात तो ये है की इस मामले में जीवित हुए युवक की भाव भंगिमा देख डाक्टर भी हैरान रह गए और युवक के दावों पर यकीन करने को विवश हुए।
एक वेबसाइट के मुताबिक युवक पर विवाद के दौरान चाकूओं से हमला किया गया था जिसे चिकित्सकों ने क्लिकनली मरा हुआ घोषित कर दिया था, हालांकि डाक्टरों ने उसकी जान बचाने का प्रयास जारी रखा था। डेड घोषित होने के लगभग पांच घंटे बाद युवक अचानक उठ बैठा, खास बात तो ये थी की जीवित हुआ युवक बुरी तरह घबराया और डरा हुआ दिखाई दे रहा था।
डाक्टरों की माने तो युवक ने बताया की वह काफ़ी देर तक नरक में रहा है जहाँ उसकी मुलाक़ात शैतान से हुई है। नरक और शैतान की देख वह भगवान से प्रार्थना करने लगा और तब स्वर्ग के दूत ने उसे वहां से बाहर निकाल लिया और वह फिर से जीवित हो गया।
युवक की भाव भंगिमा देख डाक्टरों को भी उसकी बात पर विश्वास हो गया की उसने कुछ ऐसा जरूर देखा है जो बेहद ही डरावना है। डाक्टरों को हुए विश्वास का एक बड़ा कारण ये भी है की अभीतक किसी ने इस दौरान अपने के नरक में होने का दावा नहीं किया जो बेहद की चौकाने वाला है।
You must be logged in to post a comment.