लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विद्युत लोको शेड, गोरखपुर में कन्वेंशनल विद्युत लोको WAP1/WAP4 के मेजर शिड्यूल कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए ’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ की आवश्यकता को देखते हुए लोको शेड कर्मियों द्वारा स्वयं विकसित डिजाइन द्वारा नवीन ’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है।
’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ को इन हाउस मात्र रूपये तीस हजार की लागत से तैयार किया गया है। जबकि पूर्व में उक्त संयंत्र की क्रय लागत लगभग पॉच लाख रुपये होती थी। जिससे रेलवे को रूपये चार लाख सत्तर हजार के राजस्व की बचत हुई। इस नवीन ’रेडिएटर क्लीनिंग टैंक’ में सर्वप्रथम लोको संख्या 22526/WAP4 के रेडिएटर को शिड्यूल के दौरान क्लीन किया गया।
You must be logged in to post a comment.