लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र के नेतृत्व में आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ जं0, लखनऊ सिटी, सीतापुर, मनकापुर, बहराइच, नकहा जंगल एवं मैलानी पर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा
महिलाओं की सुरक्षा एवं दिव्यांग यात्रियों की सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए महिला एवं दिव्यांगजन कोचों की जॉच कर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 162 एवं 155 के अन्तर्गत विशेष जॉच अभियान चलाया गया।
जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पाये गये कुल 109 व्यक्तियों के विरूद्ध मामले पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
You must be logged in to post a comment.