भाई की हरकतों से आजिज छोटे भाई ने लगाई फांसी, अस्पताल में भर्ती
एक घंटे तक बाधित रहा अपातकालीन चिकित्सीय कार्य
गोंडा। थाना कटरा बाजार के कौडिह्वा सरैया के रहने वाले रविंद्र सिंह 34 वर्ष पुत्र रामरंग सिंह ने अपने बड़े भाई की हरकतों के चलते सुबह करीब 10:30 फांसी लगा कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। घरवालों ने किसी तरह उसे नीम के पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां उसका इलाज चल रहा है।अस्पताल में भर्ती रविंद्र सिंह की पत्नी लाडली सिंह ने बताया कि उनके जेठ शक्ति सिंह वा भतीज सूरज के गंदे आचरण के चलते उसके पति ने फांसी लगा ली है।
उसका कहना है की पति के नाम पर जेठ ने बैंक से दो लाख का कर्ज लिया है जिसे अदा नहीं कर रहे।वही उनकी जमीन पर लगे लाखो के सागौन को कटवा लिया उसका।भी पैसा नही दिया। जब मांगने गए तो उनके द्वारा कहा गया की जाओ तुम लोग फांसी लगा के मार जाओ। तुम लोगों को कुछ नही मिलेगा।
इस बात की सूचना महिला ने डायल 112 को दी है।पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
रविंद्र सिंह की पत्नी जब अपने पति को लेकर अपातकालीन कक्ष में पहुंची तो उसके साथ उसका भतीजा सूरज भी था। जब चिकित्सक डॉक्टर दीपक सिंह ने सूरज से पूंछा की मरीज का नाम क्या है तो महिला लाडली सिंह डॉक्टर के ऊपर बिफर गई और कहने लगी कि डोक्टरवा पैसा लेकर हमलोगो को फंसाने की बात कह रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने शालीनता की सारी हदें तोड़ कर डॉक्टर से अभद्रता करती रही,वही अपातकालीन कक्ष में पहुंची पुलिस तमाशबीन बन सिर्फ विडियोज बनाती रही।एक घंटे तक चले इस विवाद के चलते चिकित्सीय कार्य पूरी तरह बंद रहा। लोग पूछते हुए इस संबंध में जानकारी करते रहे की आखिर यह चल क्या रहा है।
इस विषय पर अपातकालीन चिकित्सक डॉक्टर दीपक सिंह ने बताया कि एक महिला कटरा बाजार थाना अंतर्गत अपने फांसी लगाकर आए पति के इलाज के लिए आई थी जिसका नाम लाडली सिंह है। इसके साथ में एक युवक भी आया था मैने उससे सिर्फ महिला के पति का नाम पूंछा तो वह भड़क उठी कहने लगी ये मेरे विरोधी हैं तुम लोग हमारे विरोधी से पैसा लेकर उनसे ही पूंछ कर लिखा पढ़ी करवा रहे हो। जबकि लिखे क्या पता की वो कौन हैं वह साथ में आया था तो मैंने समझा की घर का सदस्य है।यदि विरोधी था तो महिला को उसे रोकना चाहिए था। लेकिन महिला ने अभद्र भाषाओ के साथ ही छीना झपटी भी करने का प्रयास किया है जिसकी रिकॉर्डिंग अस्पताल कैमरे में सुरक्षित है। इस संबंध में डॉक्टर दीपक सिंह ने प्रमुख अधीक्षक को पत्र लिख कर घटना से अवगत कराने एवम महिला के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की सूचना के संबंध में शिकायत दर्ज कराएंगे।