प्रतापगढ़। आज बाबा बेलखरनाथ धाम के गांव बशीरपुर में निवर्तमान ग्राम प्रधानपति गुड्डू शुक्ला के आवास पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।संस्कार हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श व मुफ्त दवाएं प्रदान की गई ।
आयोजक निवर्तमान प्रधान पति गुड्डू शुक्ला ने बताया कि मानव कल्याण हर व्यक्ति के जीवन का परम उद्देश्य होना चाहिए खासतौर पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह अति आवश्यक है । शिविर के आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद रोगी बेहतर इलाज से वंचित न रहें उनको समय पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो व गांव के लोग गंभीर बीमारियों से बचाव व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें ।
शिविर में डॉ वी राजन डॉ विजय विक्रम सिंह डॉ रुचि सिंह द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायराइड गंठिया रोग स्त्री रोग और नेत्र जांच निशुल्क की गई इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने शामिल होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई ।
चिकित्सा शिविर सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक चला । शिविर में फार्मासिस्ट गुरु सिंह लैब टेक्नीशियन रवींद्र विक्रम सिंह अंशिका शुक्ला रुचि सिंह उमा भारती सत्येंद्र मौर्या ग्राम प्रधान रामजी सरोज अनिल पांडेय अजय यादव प्रदीप श्रीवास्तव बबलू विश्वकर्मा शिवम शुक्ला प्रवीण मिश्र भानू सरोज सुभाष मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।