जिलाध्यक्ष ने की नई तिथियों की घोषणा
गोण्डा। लेखपाल संघ निर्वाचन की पूर्व घोषित तिथियों की टकराहट आगामी त्योहारों से होने के कारण उन्हें रद्द करते हुए जिलाध्यक्ष ने नई तिथियों की घोषणा की हैं।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रामबाहादुर पाण्डेय ने पत्र जारी कर जानकारी देते हुए बताया हैं की आगामी निर्वाचन की तिथियां 23 और 24 अप्रैल निर्धारित की गई थी लेकिन इसी तिथि में ईद उल फ़ित्र के साथ अन्य त्यौहार पड़ सकते हैं इसलिए निर्वाचन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए अधिवेशन की तिथि 2 मई और निर्वाचन की तिथि 3 मई निर्धारित की गई है।
श्री पाण्डेय ने उक्त बदलाव की सूचना संघ के मंत्री, खंड मंत्री तथा चारों तहसीलों के अध्यक्ष और मंत्रियों को भी उपलब्ध करा दी है।