उत्तर प्रदेश यात्रा

70.29 करोड़ राजस्व एकत्र कर रेलवे ने बनाया कीर्तिमान, बिना टिकट यात्रियों से पिछले वित्त वर्ष में हुई वसूली

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 में लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बिना टिकट/अनियमित यात्रियों  के विरूद्ध चलाये गये टिकट जॉच अभियानों के फलस्वरूप जुर्माना के रूप में  लगभग रुपया 70.29 करोड़ रेल राजस्व अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। जो कि गत वर्ष के रेल राजस्व उनसठ करोड़ चौरासी लाख की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

जिसमें मण्डल के 11 टिकट चेकिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा है। इसमें 02 कर्मचारी रिजवानुल्लाह एवं जगप्रीत सिंह, टीटीआई/गोरखपुर ने 02 करोड़ से अधिक एवं 09 टिकट चेकिंग स्टाफ डा0 अजय ंिसंह टीटीआई/गोण्डा, बसंत होरो सीटीआई/गोरखपुर, श्री विवेक कुमार सिंह टीटीआई/गोरखपुर, आर.एच. अन्सारी टीटीआई/गोण्डा, अखिलेश कुमार सिंह टी.ई/ गोरखपुर, पवन कुमार यादव टीटीआई/गोरखपुर, रोहित सचदेवा सीटीआई/गोरखपुर तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव सीटीआई/गोरखपुर ने 01 करोड़ से अधिक के रेल राजस्व की वसूली की। इन कर्मचारियों में महिला टिकट जांच कर्मी श्रीमती पूजा टीटीआई/लखनऊ जं0 भी शामिल हैं, जिन्होंने 01 करोड़ से अधिक का रेल राजस्व अर्जित कर कार्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा का परिचय दिया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: