श्री अन्न से बनी रेसिपी से सजे स्टाल, आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों ने किये कार्यक्रम, पुरस्कार व खिलौने पाकर खिले चेहरे
गोण्डा। पोषण पखवाड़ा समापन समारोह में आज टाउन हाल गोंडा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 11 विभागीय स्टाल सजाए गए जिसमें श्री अन्न से बनी विभिन्न रेसिपी जैसे बाजरे व ज्वार से बनी खीर मक्के की पकौड़ी चने व ज्वार का हलवा ज्वार ,रागी की रोटियाँ, पापड़ी, बिस्कुट आदि लगाया गया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं श्री अन्न से बने विभिन्न खाद्य पदार्थों को भी चखा। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी एवं 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा चार बच्चों का अन्न प्राशन किया गया।
जब् आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे बच्चों द्वारा अतिथियों का पुष्प से स्वागत किया गया तो पूरा हाल खुशी से झूम उठा। उप निदेशक व् जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को मुफ्त में रागी के बीज वितरित किये गये ताकि लोगों में मोट अनाज के प्रति जगरूकता बढ़े। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर, मुजेहना, पंडरी, झंझरी व कर्नलगञ्ज के कार्यकर्त्रियों तथा केंद्र के बच्चों द्वारा केंद्र संचालन का प्रदर्शन किया गया साथ ही शहर व मुजेहना से बच्चों द्वारा बेबी शो का आयोजन हुआ। मुजेहना के केंद्र की बच्ची पोषणपूर्णा के रूप में आयी तो एक नन्हे बच्चे द्वारा पोषण वृक्ष के रूप में लोगों को जागरूक किया।
नन्हे बच्चों को सरपंच ,अध्यापक, सैनिक, डॉक्टर, कृष्ण और वकील बना देख लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। जिला कार्यक्रम् अधिकारी द्वारा स्वस्थ बच्चों को मेडल प्रशस्ति पत्र व खिलौना देकर सम्मानित किया गया साथ ही लखनऊ से आनंदिता क्रिएशन के प्रतिनिधि के रूप में आए सुमित सक्सेना के द्वारा स्वस्थ बच्चों की मां को 1-1 हजार का नकद पुरस्कार भी दिया गया ।
पोषण पखवाड़े के दौरान सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों यथा झंझरी, मुजेहना व पंडरी के ग्राम प्रधान को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही साथ जानकी स्वयं सहायता समूह एवं रूपा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया ।
पोषण मिशन के तहत रखे गये ब्लॉक स्तरीय कोऑर्डिनेटर अमित, अतुल, इमरान, रियाज़, गायत्री, जितेंद्र व राजेंद्र अच्छे परफॉर्मेन्स के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किये गये। साथ ही साथ मुख्य सेविका ममता, अंकिता, पूनम, दीपाली, गायत्री और सुमिता भी सम्मानित हुई। डीपीओ ने प्रतिभाग किये हुए सभी बच्चों को और प्रत्येक परियोजना से एक-एक् आंगनवाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया और बताया कि इसी तरह आप सभी और भी बेहतर कार्य करते रहें ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम द्वारा मोटे अनाज से बने श्रीगणेश जी कि तस्वीर को स्मृति चिन्ह के रूप में डी एम को भेंट किया गया और सीडीओ को श्री अन्न से ही बनी पोषण परी भेंट की गई । पोषण पखवाड़े के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सीडी अभिषेक दुबे, दुर्गेश गुप्ता, रमा सिंह ,व नीतू रावत को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़े में मोटे अनाज व स्वस्थ बच्चों पर विशेष जोर दिया गया हम सभी को अपने खान पान में मोटे अनाज को जरूर शामिल करना चाहिए , उन्होंने आगे बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान कुल बच्चे 2237 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया जिसमें से ,35 अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में सन्दर्भित किया गया एवं ,20 बच्चों को भर्ती भी किया गया । कार्यक्रम के अंत में डी एम द्वारा गोद लिए हुए केंद्रो को खिलौना वितरण करवाया गया साथ ही बताया गया कि धीरे धीरे खिलौना बैंक से अन्य केंद्रों को भी खिलौने वितरित किये जायेंगे ।
मंच संचालन सीडीपीओ अभिषेक दुबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में जनपद की आंगनवाड़ी बहनें सभी मुख्य सेविकायें सीडीपीओ महेन्द्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, आदि उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.