उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

कोविड -19 की तैयारियों का परीक्षण, 11 को होगा मार्कड्रिल

प्रमुख सचिव स्वास्थ ने समस्त मंडलों के अपर निदेशकों को जारी किया निर्देश

गोंडा।जिला चिकित्सालय स्थित कोविड 19 अस्पताल में संभावित कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन की क्या तैयारी है इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश के समस्त अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ परिवार कल्याण को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

देवीपाटन मंडल अपर निदेशक डॉक्टर एच डी अग्रवाल को जारी निर्देशानुसार दिनांक 11 अप्रैल को कोविड 19 अस्पताल में एक मार्क ड्रिल का आयोजन उनके निर्देशन में किया जाना है। इसके साथ ही सम्पूर्ण तैयारियों एवम कमियों के विषय में संपूर्ण जानकारी 12 अप्रैल सायकाल तक भारत सरकार के कोविड-19 पोर्टल पर अपलोड भी किया जाना है।इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारी भी पूर्ण कर ली है।

इस बारे में कोविड -19 अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अस्पताल पहले से ही मरीजों की सेवा कर रहा है। अस्पताल पूरी तरह फंक्सनल है। लेकिन अपर निदेशक के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में एक मार्क ड्रिल का आयोजन दिनांक 11/12 में एक दिन किया जाना है। जिसे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ परिवार कल्याण डॉक्टर एच डी अग्रवाल के नेतृत्व में किया जाना है। अस्पताल में कुल 200 बेड है।जो कि पूरी तरह ऑक्सीजन से आच्छादित हैं।मरीजों को अपातकालीन अवस्था में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए 61 ऑक्सीजन कंसांट्रेटर का बैकअप भी मौजूद है। समस्त कोविड – 19 कर्मचारियों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: