पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान श्रेष्ठ कर्म है।’’……….उमानंद शर्मा
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘प्रज्ञा बालिका इण्टर कालेज, सेमरा चिनहट, लखनऊ‘‘ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 386वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती एल0बी0 सिंह जी ने स्व0 विनोद श्रीवास्तव की स्मृति में तथा उमानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान श्रेष्ठ कर्म है।’’ इस अवसर पर श्रीमती एल.बी. सिंह ने भी विचार रखे एवं प्रधानाचार्या सुश्री प्रज्ञा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, अनिल भटनागर, श्रीमती एल.बी. सिंह, शिवम, आकाश यादव, रामऔतार सिंह संस्थान के प्रबन्ध श्रीमती सत्या श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या सुश्री प्रज्ञा श्रीवास्तव, विपिन सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, सहित छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.