गोंडा।बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में शुक्रवार के रोज डिडीसिया कला के भर्ती मरीज से सेवा के नाम पर सुविधा शुल्क की वसूली करने वाले कर्मचारी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
प्रकरण जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज से जुड़ा हुआ है।वृहस्पतिवार के रोज डिडीसिया कला के नसीर अहमद को सांस में तकलीफ के चलते जिला अस्पताल में सुबह भर्ती कराया गया था। भर्ती मरीज के परिजन के अनुसार उससे अस्पताल में चिकित्सीय सेवा के नाम पर 100 रुपए चाय पानी के नाम पर सुबह उपस्थित स्टाफ के द्वारा मांगा गया। जिसे मरीज के तीमारदार ने दे भी दिया।लेकिन इसी बीच किसी पत्रकार ने इसकी सूचना एकत्रित कर विडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पर स्वत संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ परिवार कल्याण डॉक्टर एच डी अग्रवाल ने इस विषय पर अस्पताल प्रशासन से जवाब तलब कर लिया। मामला तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर पी डी गुप्ता ने इस संबंध में एक कमेटी का गठन करते हुए जांच रिपोर्ट तीन दिनों में मांगी है।
कमेटी में वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक डॉक्टर पी एन सिंह, डॉक्टर चेतन पराशर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर पवन गुप्ता को शामिल किया गया है। कमेटी प्रकरण की जांच कर तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रमुख अधीक्षक कार्यालय को सौंपेगी।