बालपुर (गोण्डा)। मंगलवार को जारी उत्तरप्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में ठकुरापुर निवासी शिवानी ने जिले के शीर्ष दस परीक्षार्थियों में अपने को शामिल करा जहाँ अपने मातापिता को ख़ुशी का अवसर दिया वहीं अपने गुरुजनों को भी गर्वित होने का मौका प्रदान किया।
बालपुर के गोगिया स्थित एल एल इंटर कालेज में अध्यन रत शिवानी गोस्वामी पुत्री रामप्रकाश गोस्वामी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, 500 में से 463 अंक प्राप्त कर शिवानी जिले के 10 शीर्ष परीक्षार्थियों में सम्मिलित हुई जिससे एक तरफ जहाँ शिवानी के मातापिता आनंदित हैं वहीं दूसरी ओर शिवानी के विद्यालय एल एल इंटर कालेज के शिक्षकों और प्रबंधन की भी चर्चा हो रही हैं।
शिवानी के इस उपलब्धि पर एल एल इंटर कालेज के शिक्षकों और प्रबंधक ने उसे शुभकामनायें देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।