बलरामपुर के छात्र ने अपने जिले का नाम किया रोशन
बलराम। जेई मेंस के आए परिणाम में जनपद बलरामपुर के छात्र ने 99.55 परसेंटाइल ऑल इंडिया रैकिंग में 1813 लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। वहीं उनके परिवार में खुशी का माहौल है। छात्र आकाश जायसवाल के पिता राम कुमार जायसवाल एक साधारण परिवार से हैं, जो चीनी मिल में वेमेंट क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि आकाश की प्रारंभिक शिक्षा गोंडा के सेंट जेवियर कॉलेज से हुई है एवं हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। उसी के बाद उसे तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में भेजा गया था, जहां पर कोचिंग करते हुए अभी 1 वर्ष भी नहीं हुआ है। इस सफलता के पीछे आकाश ने बताया कि इसका श्रेय हमारे माता पिता वह गुरुजन को जाता है।