मुजेहना (गोण्डा)। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग प्रत्येक माह सामुदायिक गतिविधि का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाकर कुपोषण के स्तर को कम करना होता है । सामुदायिक गतिविधि कैलेंडर के अनुसार आज 09.05.2023 दिन मंगलवार को गोदभराई दिवस का आयोजन होना था । सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने बताया कि आज विकास खंड मुजेहना के ग्राम सभा कौराहे के कार्यकत्री निर्मला देवी के आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वयं उनकी उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं प्रियंका,प्रमिला और पूजा की गोदभराई की गई । गोदभराई के दौरान गर्भवती महिलाओं का टीका हुआ एवं चुनरी पहनाकर पोषण टोकरी प्रदान की गई ।इस पोषण टोकरी में केला संतरा जैसे फल ,चना, गुड़,लाई,हरी सब्जी ,सूखा मेवा आयरन व कैल्शियम की गोली रखी हुई थी । इस कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिसेफ से मंडल प्रभारी संतोष राय व विद्यालय के प्राचार्य शरद के द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन हुआ और गोदभराई की गई।
इसके बाद संतोष ने परिचय देते हुए यूनिसेफ के कार्यों को बताया साथ ही साथ गर्भवती माताओं व उपस्थित अन्य आंगनवाड़ी बहनों और महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान ,चिकित्सकीय जांच और दवा आदि के बारे में बताया साथ ही साथ मातृ कार्ड के बारे में भी समझाया ।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यसेविका अंकिता व गरिमा के द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया ।कार्ड देखने पर पता चला कि गर्भवती महिला का हीमोग्लोबीन स्तर 9 है जिसके लिए सीडीपीओ अभिषेक ने घरेलू उपाय बताए । चना गुड का दिन में 2 बार सेवन करें साथ ही साथ हरी धनिया की चटनी को दैनिक आहार में शामिल करने से हीमोग्लोबीन स्तर में सुधार आ जायेगा साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली आयरन गोली का भी सेवन करते रहें । उन्होंने समझाया की पोषण टोकरी प्रतीक के रूप में दी जाती है ताकि आप समझ सकें और अपना और आने वाले बच्चे का ख्याल रखें । सभी आंगनवाड़ी महिलाओं को निर्देश दिया गया की गृह भ्रमण के दौरान नियमित निगरानी व सलाह देते रहें
इस प्रकार आज का कार्यक्रम सफल रहा ।विद्यालय से सहायक अध्यापक ,ब्लॉक से गायत्री तथा अन्य महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।