उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

शगुफ्ता रहमान को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि, बधाइयों का लगा तांता

साधारण परिवार के चीफ फार्मासिस्ट जियाउर्ररहमान की बेटी हैं शगुफ्ता  

गोण्डा। चीफ फार्मासिस्ट के बेटी ने डाक्टरेट मानद उपाधि हासिल कर अपने गावं के साथ साथ प्रदेश का भी नाम पूरे देश में बढाया एक ओर जहां बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार मे ंपर्व का माहौल है वहीं परिवार वालों व बेटी को शुभकामनाये देने का तांता लगा हुआ है।

जिला चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में तैनात चीफ फार्मासिस्ट डा0 जियाउर्ररहमान की बेटी शगुफता रहमान ने जनवरी माह में डाक्टरेट की मानद उपाधि हासिल कर सबको चौका दिया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमएससी गणित से पढाई कर सफलता हासिल करने वाली शगुफता रहमान को अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने विगत 21 जनवरी को डाक्टरेट की उपधि से सम्मानित किया। विदित हो कि प्रदेश से मात्र पांच छात्रों ने इस विषय से पीएचडी करने के लिए आवेदन किया था जिसमें सफलता हासिल कर शगुफता रहमान ने अपने परिवार के साथ साथ प्रदेश का नाम पूरे देश में बढाया है।

उत्तर प्रदेश के कुर्थिया गावं थाना मुण्डेरवा जिला बस्ती की रहने वाली शगुफता रहमान एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है। वे बचपन से ही पढाई मे होनहार रही हैं। पिता डा0 जियाउर्ररहमान के अनुसार बेटी की इस उपलब्धि पर जहां पूरे गावं मे जश्न का माहौल है वहीं बेटी व परिवार को बधाईयां देने वालो का सिलसिला जारी है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: