पूर्व मंत्री के परिवार से मिल कर हुए भावुक, बोले – सूरज और परिवार करें स्वर्गीय की कमी पूरी
गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चाचा शिवपाल यादव बुधवार को यहां पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान भावुक हुए शिवपाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय पंडित सिंह समाजवादी पार्टी की अनमोल धरोहर थे। उन्हें और उनके कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
बुधवार दोपहर यहां पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव जिले में दाखिल होते ही सबसे पहले आवास विकास कालोनी स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश करते हुए गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया। इसके बाद श्री यादव आवास के उस कक्ष में गए जहां पूर्व मंत्री पंडित सिंह लोगों से मुलाकात करते थे। वहां उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। भावुक हुए शिवपाल यादव अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और पूर्व मंत्री के पुत्र सपा नेता सूरज सिंह को गले लगा लिया। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पंडित सिंह जैसा राजनीतिज्ञ न कभी हुआ है न होगा। वह विरले और विलक्षण थे, जनता से उनकी आत्मीय परिवार के सदस्य की तरह थी। उन्होंने कहा कि पंडित सिंह समाजवादी पार्टी ही नहीं प्रदेश की भी अनमोल धरोहर थे। कहा कि सरलता, समर्पण और सहजता उनके रोंम रोंम में थी। उन्होंने कहा कि जब भी गोंडा आते हैं उनको याद कर भावुक हो जाते हैं। सपा नेता सूरज सिंह ने राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत करते हुए कहा कि वह और उनका पूरा परिवार समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव का स्नेह उनके लिए ऊर्जा की तरह है। इससे पूर्व सीमा प्रवेश पर राष्ट्रीय महासचिव का जोरदार स्वागत किया गया। वहां से गाड़ियों के काफिले के साथ वह पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचे। यहां गुलाबों की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
अरशद हुसैन, बैजनाथ दुबे, महफूज खान, रमेश गौतम, रणविजय सिंह, संजय विद्यार्थी, शिव सम्पत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, जय चंद सिह, देवेन्द्र सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, सरफराज सोनू, जेपी श्रीवास्तव, नब्बू भाई, मनीष अग्रवाल, मंटू काजी, सप्पू, निर्भीक, डॉ डिअर, किसलय, शुभि, संध्या, लाल चंद, बिक्कू, सिद्धार्थ कोल्हारगांव, दिनेश यादव, लेखराज, अफ़ज़ल, शुएब, सोमनाथ, राजेश मिश्र, धनीराम, कस्तूरी, रुद्रदेव, मंगली, राजेश मौर्या, अंकुर मिश्र, विवेक सिंह, अलोक शुक्ला, सिद्धार्थ मोनू, जावेद अली, संजय साहू, लिटिल, दुर्गेश, बब्बू सोनी, गोपाल पाण्डेय, रनंजय, अम्बिकेश्वर पप्पू, रविंदर, सुधाकर, मंटू जावेद, संजय सिंह, सत्यदेव सिंह, शिवराज, शिवा, आशीष, गौरव, छोटू, तहजीब, मिथुन, अब्दुल्लाह, रामधन, कुलदीप, शिवराज, शिवम, अवनीश, बाबू आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.