बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के गोस्सित सभागार में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी उत्सव में मुख्य अतिथि रहे बेल्जियम में हिन्दी के चर्चित ग़ज़लकार कपिल कुमार की गरिमायी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकार डॉ मिथिलेश दीक्षित, डॉ क्षमा सिसोदिया, डॉ सुभासिनी शर्मा, डॉ सचिन मिश्र ‘सनातनी’, रवींद्र प्रभात आदि की पुस्तकें लोकार्पित हुई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रह ब्रसेल्स के संजय बाली, रेणु बाली, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ आर बी श्रीवास्तव, डॉ अनिता श्रीवस्तव उपस्थित रहे। श्रीमती क्षमा सिसोदिया-साहित्य, डॉ सचिन मिश्र ‘सनातनी’-धर्म संस्कृति, डॉ सुभाषिणी शर्मा-साहित्य
को परिकल्पना सम्मान से अंगवस्त्रम प्रदान कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के साथ विभूषित किया गया।
इसी कड़ी में डॉ सचिन सनातनी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया मिश्रा के साथ साथ लगभग दो दर्जन साहित्यकारों को परिकल्पना हिन्दी उत्सव यात्रा सम्मान से सम्मानित किया गया।
सनातन धर्म की संस्कृति से युवाओं को अपने मंच व संगठन से जोड़ने का अति विशेष कार्य डॉ सचिन सनातनी अनवरत कर रहे है और साथ में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में काशी वासियों का भी मान सम्मान विदेशों में कर रहे है । भारत के साथ वाराणसी के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव वाली बात है। विदेशी सरजमीं पर डॉ सचिन ने ये सम्मान सभी काशीवासियों को समर्पित किया है ।
You must be logged in to post a comment.