उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

योगाभ्यास एवं ताली वादन से सुधारेंगे सेहत

गोंडा। 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति जनचेतना फैलाने के उद्देश्य से राजकीय हाउसिंग कॉलोनी, गोंडा स्थित पर्यावरण चेतना पार्क में नियमित योगाभ्यास कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चेतना क्लब के संयोजक डा.ओंकार पाठक ने बताया कि वैसे तो इसकी शुरुआत हो चुकी है किंतु विशेष रुप से 1 जून से 21 जून 2023 तक प्रातः 5:00 से 6:30 बजे तक प्रतिदिन प्राणायाम, योगासन, ताली वादन व हास्य आदि का अभ्यास कराया जाएगा।

यह कार्यक्रम चेतना क्लब हाउसिंग कॉलोनी, गोंडा के तत्वावधान में संपन्न होगा। इस योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजक डॉ ए पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोंडा ने कहा कि योग शिविर में भाग लेने वाले योगा मैट अथवा चादर या चटाई लेकर ढीले वस्त्रों में आएं।आवश्यकतानुसार पानी की बोतल अपने साथ रखें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: