गोण्डा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गोण्डा विकास वर्मा ने बताया कि जनपद में निवासरत ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत किये जा चुके है। वे यू०डी०आई०डी कार्ड हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाईन कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
जिन दिव्यांगजनों के यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत नहीं है उन सभी को दिव्यांग पेंशन योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। साथही भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल सकेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि जिनके यू०डी०आई०डी० कार्ड नही बने है वे अपना यू०डी०आई०डी० कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु प्रत्येक सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।