गोण्डा। श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ताओं के बीच एक अलग पहचान रखने वाले राष्ट्रवादी सोच के परिचायक रवि प्रकाश पाण्डेय का आज आकस्मिक निधन हो गया। सूचना आते ही जिले सहित आस पास के कई जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई।
श्री पाण्डेय को उनके राष्ट्रवादी सोच और स्पष्टवदिता के लिए जाना जाता था। जिले में शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में वर्ष 1988 में पुनः आरम्भ हुए छात्रसंघ निर्वाचन में श्री पाण्डेय ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो छात्रसंघ निर्वाचन को एक नई दिशा प्रदान ही थी, कुछ इसी तरह उन्होंने बार संघ के चुनावों में भी कई पदों को सुशोभित किया था।
मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले दिनों श्री पाण्डेय को हृदयाघात के चलते लखनऊ के अपोलो चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहाँ बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। श्री पाण्डेय के निधन से जहाँ पूरा जिला स्तब्ध रहा वही इस अप्रिय सूचना से आस पास के कई जिले में उनके चाहने वाले भी हतप्रभ रह गए।
उनके निधन की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म उनके लिए संवेदनाओं से भर गए, उनकी लोकप्रियता का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता हैं की सोशल मीडिया में पोस्ट हो रहे हर चार पोस्ट में से एक पोस्ट उनके निधन और श्रद्धांजलि से जुडा दिखाई दे रहा है।