गोण्डा। सीडीपीओ अभिषेक दूबे ने बताया कि बाल विकास कार्यालय मुजेहना के तत्वाधान में पेड़ारन ग्राम सभा में पंचायत स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ,इसकी मंशा शासन की योजनाओं की जानकारी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना साथ ही उन्हें जागरूक करना था। आयोजन की थीम जलजीवन के अंतर्गत , “हर घर जल” एवं बाल विकास की महत्वाकांक्षी योजना “6 मास तक केवल स्तनपान पानी की एक बूंद नहीं” थी। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी गोंडा धर्मेंद्र गौतम एवं विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान बृजेश रहे।
जागरूकता शिविर का आरंभ मुख्य सेविका अंकिता द्वारा अतिथियों के स्वागत से किया गया। इसके पश्चात सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने भूजल प्रबंधन ,जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन ,जल बर्बादी को रोकना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही साथ यह भी बताया कि हर घर को नल का कनेक्शन लेना है। जल संरक्षण से ना केवल भूमि में जल का स्तर बढ़ेगा बल्कि उससे हमारे आसपास हरियाली,कृषि और पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी। इस योजना द्वारा सरकार पानी का कनेक्शन दे रही है उसे लेने के बाद आप शुद्ध पानी पिएंगे और अपने घर परिवार समाज को स्वस्थ रख सकेंगे।
इस जागरूकता शिविर की अगली थीम थी 6 माह तक केवल स्तनपान पानी की एक बूंद नहीं, इसके बारे में गांव में उपस्थित सभी माताओं बहनों आंगनबाड़ी महिलाओं यहां तक कि पुरुषों को भी संबोधित करते हुए इसके महत्व पर विभन्न तथ्यों और उदाहरणों के माध्यम से विशेष प्रकाश डाला गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों की लिए मां का दूध अमृत है 6 माह तक उन्हें बाहर का कुछ भी न दें। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यसेविका गरिमा ने अपने अनुभव भी लोगों में साझा किए ।
अंत में शिविर में सवाल जवाब का भी दौर चला लोगों की सभी प्रकार की शंकाएं दूर की हुईं।इस प्रकार के जागरूकता शिविर के आयोजन से ग्रामीण बहुत खुश हुए और जागरूक भी हुए । लोगों ने यूकेलिप्टिस का पौधे न लगाने वर्षाजल संचयन करने, हर घर जल के अंतर्गत नल का कनेक्शन लेने एवं 6 माह तक बच्चों को केवल स्तनपान कराने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित सभी आंगनवाड़ी महिलाओं और ग्रामीण लोगों विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस प्रकार आयोजन सफल रहा ।