श्रेस्ठ प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को अगले बेल्ट प्रदान कर व पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित
गोण्डा। स्थानीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र रघुकुल विद्यापीठ मे गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 133 वी बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बेल्ट वर्ग में 57 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया खिलाड़ियों ने अगले बेल्ट प्राप्ति हेतु विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति की जिसमे खिलाड़ियों ने किक, डिफेंस, फाइट ,स्किल के साथ साथ बोर्ड ब्रेकिंग कर अपने किक का प्रदर्शन किया बेल्ट टेस्ट के सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त किए खिलाड़ियों की घोषणा की गई जिन्हें जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि येलो बेल्ट में अनंत कुमार सिंह, अर्पित त्रिपाठी, कृष्ण कुमार सोनी, गौरी श्रीवास्तव ग्रीन बेल्ट में शुभांकित, अविरल सिंह, प्रिंस मिश्रा ग्रीन वन बेल्ट में अरविंद कुमार, आराध्या गुप्ता ब्लू बेल्ट में सृजन पांडेय, अभियुदय सिंह ब्लू वन बेल्ट में श्रद्धा गुप्ता, धैर्य सिंह, प्रिशा द्विवेदी रेड बेल्ट में आयुष्मान चतुर्वेदी, प्रिंस यादव रेड वन बेल्ट में राज प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
बेल्ट टेस्ट के पर्यवेक्षक व ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज द्वारा बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ी अरविंद कुमार, श्रद्धा गुप्ता तथा सृजन पांडे को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ताइक्वांडो सचिव ने खेल की उपयोगिता व भविष्य के नीतियों के बारे में बताकर खिलाड़ियों को जागरूक किया ।