उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का बदला समय, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

भीषण ठण्ड के दृष्टिगत डीएम ने बदला स्कूलों का समय
 
गोंडा ! भीषण शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, परिषदीय विद्यालय तथा समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा एक से कक्षा आठ तक) के खुलने व बन्द किए जाने के समय परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि बुधवार 6 फरवरी से कक्षा आठ तक सभी विद्यालय सुबह साढे़ दस बजे से खुलेगें तथा दोपहर दो बजे बन्द किए जाएगें। जिलाधिकारी ने बीएसए को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के आदेश दिए हैं। 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: