उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

पर्यावरण दिवस पर छात्राओं को मिला शांतिकुंज का उपहार, डा त्रिलोचन सिंह ने किया उद्घाटन

गोण्डा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा में विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ो की छांव में छात्राओ के बैठने के लिए अति सुन्दर शान्ति कुंज का उद्घाटन पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र एल0 बी0 एस0 पी0 जी0 कॉलेज गोंडा के डॉ त्रिलोचन सिंह द्वारा किया गया। जो एन0 एस0 एस0 के नोडल अधिकारी भी रह चुके हैं।

शांति कुंज के निर्माण में एन0 एस0 एस0 की छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोचारण से किया गया। डॉ त्रिलोचन सिंह ने फीता काटा और वृक्षारोपण किया। उनके साथ मालिक राम वर्मा प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज सिद्धार्थनगर यूनिवर्सिटी उपस्थित थे।

ज्ञानस्थली कि एन0 एस0 एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मौसमी सिंह एवं डॉ नीतू सिंह ने छात्राओ के लिए भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के लिए छात्राओ में बहुत उत्साह दिखाई दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में रूबी (बी ए चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम, प्रतिष्ठा मिश्रा (बी ए सेकंड सेमेस्टर) ने द्वितीय, सबा (बी ए चतुर्थ सेमेस्टर) ने तृतीये स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी शर्मा (बी ए सेकंड सेमस्टर) ने प्रथम स्थान निधि (सेकंड सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान, दीक्षा मेहता (बी ए सेकंड सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में सोनम श्रीवास्तव (बी ए चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम, आंचल सिंह बी ए तृतीय ने द्वितीय स्थान, वंशिका मिश्रा बी ए चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। निबंध प्रतियोगिता में अंजली श्रीवास्तव ने प्रथम, नंदनी मौर्या ने द्वितीय एवं ममता वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज की व्यवस्थापिका डॉ आनंदिता रजत ने छात्राओ से कहा कि संकल्प ले पालीथीन का प्रयोग नहीं करेंगे और कैंपस को पोलीथीन फ्री करेंगे। कार्यक्रम में डॉ नीलम छाबड़ा, रंजना बंधू, डॉ हरप्रीत कौर, डॉ सीमा श्रीवास्तव, मंगली, मनोज सोनी, गंगेश, आर जे अदनान, दिनेश, संतोष, राम अचल यादव, कमल, किरण, उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिव कुमार मौर्या पर्यावरण संरक्षक ने छात्राओ को पर्यावरण के महत्व को समझाया । डॉ त्रिलोचन सिंह ने छात्राओ को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को समझाया डॉ नीलम छाबड़ा ने प्रतियोगिता का निर्णय किया और छात्राओ को पर्यावरण दिवस की शुभ कामनाएं दी ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: