वैसे तो सोशल मीडिया पर सामान्य लोगों के साथ साथ सेलिब्रेटी अपनी वीडियों और इमेज डाल अपने आपको हाइलाइट करने को प्रयास लगातार करते रहते है परन्तु अपने आपको प्रचारित करने और हाइलाइट करने का यह प्रयास कभी कभी बुरी तरह उन पर भारी भी पड जाता हे और यह प्रयास कितना भारी पड सकता है जिसका अंदाजा साउथ की एक अभिनेत्री को उस समय हुआ जब उनके द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो पर एक दर्शक ने उन्हें एक रात के लिए एक करोड का आफर तक दे डाला।
मामला तेलगू फिल्म की मशहूर अभिनेत्री साक्षी चौधरी से जुडा हुआ है हुआ यूं कि उन्होनेंं हाल में ही अपना एक वीडियों सोशल मीडिया पर लोगों को शेयर किया, उनके इस वीडियो ने शेयर होते ही तहलका मचा दिया, लोग इतने उतावले हो गये कि उन्होनें सोशल मीडिया पर ही साक्षी को एक रात के लिए करोड रूप्ये देने का आफर दे दिया।
हालाकिं साक्षी ने ऐसे लोगों को तुरंत जवाब देते हुए लिखा कि ऐसे लोग पागल है जो मुझे ऐसा आफर दे रहे है, मै बिकाउ नहीं हूं, ये लोग न जाने किस मानसिकता में जी रहे है जो इस तरह की ओछी हरकते कर रहे है।
ज्ञात हो कि साक्षी चौधरी अपने आने वाली फिल्म ‘‘मैगनेट’’ जो कि हाल ही मे रिलीज होने वाली है के प्रमोशन में आज कल व्यस्त है।
You must be logged in to post a comment.