तिरंगे के साथ खिलाड़ी होंगे कल प्रतियोगिता हेतु रवाना
गोण्डा/लखनऊ। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा दिनांक 15 से 18 जून को के.डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सब जूनियर, जूनियर, कैडेट व सीनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उक्त प्रतियोगिता हेतु गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया समस्त चयनित खिलाड़ियों को विगत 10 दिनों से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे वे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर जनपद का नाम गौरवान्वित कर सकें।
समस्त चयनित खिलाड़ियों को स्थानीय चेतना पार्क गोंडा में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमोली व आईसीआईटी के डायरेक्टर संतोष गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उनकी प्रतियोगिता के रणनीतियों के बारे में चर्चा की व समस्त चयनित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर जीत की शुभकामनाएं दी I
प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में सार्थक यादव, मृत्युंजय शुक्ला, अभिराज सिंह, पुष्कर शुक्ला, निर्भय तिवारी ,हर्षित चौधरी ,प्रतीक शुक्ला, वैभव द्विवेदी व बालिका वर्ग में श्रद्धा गुप्ता का चयन किया गया जूनियर भार वर्ग में शौर्य श्रीवास्तव, आयुष राजभर ,क्षितिज तिवारी ,सार्थक सिंह, विशाल सिंह ,पीयूष राजभर व बालिका वर्ग में सुनिधि निगम, श्रेया सिंह ,पलक तिवारी का चयन किया गया l कैडेट भार वर्ग में आदित्य निगम ,पीयूष शुक्ला ,दिव्यांश गुप्ता, अंश दुबे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, जतिन चौधरी ,उत्तम साहू ,राज प्रताप सिंह, कार्तिक कौशल ,मोहम्मद खालिद, कार्तिक शुक्ला ,कुशाग्र शर्मा ,यशवर्धन सिंह ,इमैनुएल विलियम चयनित हुए।
बालिका वर्ग से निष्ठा द्विवेदी का चयन हुआ सीनियर बालक वर्ग में अंश सिंह व संजय कुमार चयनित किए गए समस्त चयनित खिलाड़ी कल प्रतियोगिता हेतु रवाना होंगे उक्त टीम कोच देवेंद्र शर्मा ,अरुण चंद नागर व मैनेजर संदीप चौहान को नियुक्त किया गया उत्तर प्रदेश गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व खेल प्रेमियों ने टीम को विजई होने की शुभकामनाएं दी l