गोण्डा। कोतवाली नगर बडगांव पुलिस चौकी का प्रभार संभालते ही चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार दुबे ने खुले लफ्जों में कहा था क्षेत्र से चोर , उचक्के,छिनैती करने वाले अपराधी बंद कर दें ये अपराध या छोड़ दें क्षेत्र अन्यथा उनके विरुद्ध की जाएगी दंडात्मक कार्यवाही ।
इसी क्रम में आखिरकार चोरी के नगदी रूपों के साथ शातिर चोर सूरज यादव लग गया श्री
दुबे के हाथ जिसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे भेज दिया गया जेल।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली नगर में शम्भू नाथ गुप्ता पुत्र स्व0 रामलाल निवासी रानीबाजार कोतवाली द्वारा मु0अ0स0 515/2023 धारा 380 भादवि थाना नगर कोतवाली मे अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस मामले बड़गाव चौकी प्रभारी अश्विनी दुबे के प्रयास तथा सूत्रों की सूचना पर श्री दुबे ने सुरज गुप्ता निवासी रानी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, काशीराम आवास जेल रोड थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक लाख नवासी हजार (189000) रूपया व आधार कार्ड शम्भूनाथ गुप्ता का व सी.सी. फुटेज कैमरे का डी.वी आर बरामद कर लिया।