गोण्डा। स्काउट गाइड सेवा को ही अपना कर्तव्य मानते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म पर ग्रुप बनाकर लगाया प्याऊ स्टाल ।सेवा कार्य स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा है जिससे यात्रियों को निशुल्क जल मिल रहा है ।
कार्यकम को सफल बनाने में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ से अरमान अली , शुभम सिंह विसेन, नवीन कुमार लाल ( HWB) और आशुतोष कुमार पाण्डेय राष्ट्रपति स्काउट और जिला मीडिया प्रभारी , जाहिद अली DOC स्काउट , प्रकाश ठाकुर सचिव सुधीर कुमार राय ग्रुप लीडर आदर्श स्काउट एवं अन्य साथियों एवं स्काउटो का सहयोग प्राप्त हुआ । स्काउट हर परिस्थिति में सेवा करने के लिए सदैव तैयार रहते है जिसकी प्रशंसा मनीष कुमार ( Area Manager, DC Scout ) द्वारा की गई ।कार्यकम की सूचना आशुतोष कुमार पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी स्काउट , राष्ट्रपति स्काउट द्वारा प्रदान की गई ।