गोण्डा। एल.बी.एस. कॉलेज के इतिहास विभाग में प्रो. अमन चंद्रा अध्यक्ष/प्रभारी पद पर आसीन हो गई हैं। कृतकार्य प्राचार्य प्रो. वंदना सारस्वत अभी तक उक्त पद पर थीं, उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रो. अमन चंद्रा को यह दायित्व प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो० जितेंद्र सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० शैलेंद्र नाथ मिश्र, उपाध्यक्ष प्रो. राम समुझ सिंह, मंत्री मनीष शर्मा, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. दीनानाथ तिवारी, शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिवशरण शुक्ल, मनीष मोदनवाल, प्रो. जय शंकर तिवारी, अच्युत शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ.ममता शुक्ला, डॉ. हरीश शुक्ल सहित अनेक प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने प्रो. अमन चंद्रा को बधाई दी।