अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

दबंगों ने फूंका महिला का छप्पर, सामान सहित अनाज हुआ खाक, पुलिस बनी मूकदर्शक

तरबगंज(गोंडा)। शराब के नशे में धुत्त दो भाइयों ने अपना खुद का छप्पर फूंक दिया,जिससे बगल में पड़ोसी का बना छप्पर भी जलकर राख हो गया।जब इसकी शिकायत उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस से की गई तो कार्यवाही न किए जाने पर पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर से गुहार लगाई है।

मामला उमरीबेगम गंज थाना क्षेत्र के बकसैला गांव का है।जहां गांव निवासिनी शिव कुमारी ने अपने पड़ोसी पट्टीदारों सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 06 जून को दोनो नशे में धुत्त होकर पहुंचे और साजिशन अपने ही छप्पर में आग लगा दी।जबकि छप्पर से ही सटा उसका भी छप्पर बना हुआ था । जिसके चलते उसका भी छप्पर जल कर खाक हो गया। इस आग के कारण छप्पर में रखा दुकान का सामान और गेंहू भी जल कर खाक हो गया।

पीड़िता का कहना है कि पूर्व में नाली विवाद की रंजिश के चलते जानबूझ कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है।पीड़िता ने इस संबंध में उमरी बेगम गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया था लेकिन कोई कार्यवाही थाने के द्वारा नही की गई। अब उसने इसके लिए पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर से गुहार लगाई है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: